नेताओं पर मजेदार चुटकुले: Political jokes on Indian leaders in Hindi 2020

भारतीय राजनीती और नेताओ पर बने चुटकुले और व्यंग्य (Political Jokes in Hindi: election, politics and indian leaders jokes)

एक बार एक नेता घर देर से पहुंचे तो उनकी पत्नी उन पर बरस पड़ी।
यह देखकर उनके पडोसी ने पूछा - आप इतने महान वक्ता हैं, फिर घर में आपकी बोलती बंद क्यों हो जाती हैं ?
नेताजी ने कहा - दरअसल , बोलना मैने पत्नी से ही तो सीखा हैं।
😄😄

सोनिया गांधी - बेटा, अब तुमने Party का क्या सोचा हैं ?
राहुल गांधी - मम्मी, आज ही कांग्रेस हारी हैं और आज ही पार्टी करेंगे तो अच्छा नही लगेगा।
😄😄

मनमोहन सिंह सब्जी खरीदने गए।
Manmohan Singh सब्जी वाले से - भाई प्याज क्या भाव है ?
सब्जीवाला - अब रुलाएगा क्या पगले भाई ?
free में ले जा, पहली बार आवाज सुनी है तेरी मैने।

Narendra Modi Vs Rahul Gandhi के 5 जबरदस्त चुटकुले

funny election jokes

Election जीतने के बाद नेताजी एक गाँव में गए
बोले - चिंता मत करो अब हम आ गए हैं अब विकास होगा।
एक महिला बोली - पिछली बार भी आपने यही कहा था पर हुई थी पिंकी।

ये सूचना जनहित में जारी funny election joke

चुनाव सिर्फ 2 ही चरणों में होता है।
  1. चुनाव के पहले नेता आपके चरणों मे।
  2. चुनाव के बाद आप नेता के चरणों मे।

    Funny joke on current indian politics

    एक नाई ने बाल काटते वक्त Modi ji से पूछा - साहब ये Black money का क्या लफड़ा है ?
    मोदी जी चिल्लाये - अबे तू बाल काट रहा है, या inquiry कर रहा है ?
    नाई - Sorry, अब नहीं पूछूंगा।
    अगली बार नाई ने Amit Shah से पूछा – बाउजी ये अच्छे दिन का क्या लफड़ा है ?
    अमित शाह चिल्लाये और बोले – तुम हमसे ये सवाल क्यों पूछते हो ?
    अगले दिन CBI ने नाई से पूछताछ की - क्या तुम Congress या kejriwal के Agent हो ?
    नाई - नहीं साहबजी।
    CBI - तो फिर तुम बाल काटते समय BJP के नेताओं से फालतू के सवाल क्यों करते हो ?
    नाई - साहब, ना जाने क्यों “अच्छे दिन” और “काले धन वापसी” के नाम पर इनके बाल खड़े हो जाते है और मुझे काटने में आसानी हो जाती है। बस, इसलिये पूछता रहता हूँ।

    आम जनता और नेता funny political jokes

    Arvind Kejriwal एक ढाबे पर गए और रायता मांगा।
    ढाबेवाला - रायता बासी व खटटा है।
    केजरीवाल - दे दो मुझे कौन सा खाना है ? मुझे तो बस फैलाना है।
    😄😄

    एक औरत चुनाव में खड़ी हुई।
    सहेली - वाह बहन तू तो Election लड़ रही है।
    औरत - हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
    सहेली - अच्छा तुझे ये Election लड़ने का ख्याल कहाँ से आया ?
    औरत - अरे जब भी मेरी अपने Husband से लड़ाई होती है तो मैं ही तो जीतती हूँ।

    funny joke on indian leaders

    Income tax Department ने एक नेता को नोटिस भेजा - आपने पिछले साल क्या कमाई की, उसका हिसाब दीजिए और उसका टैक्स जुर्माने के साथ जमा कीजिए।
    नेता - पिछले साल मेरी कमाई हुई हजार जूते, सात हजार सड़े अंडे, पच्चीस हजार गालियाँ।
    बताईए इनमें कितनी आपको बतौर tax भेजूँ ??
    😄😄

    मोदी जी को मन की बात करते कितना साल हो गया है। हैरानी ये है कि जो आदमी मुंह से इतना बोल लेता है, उसके पास कहने के लिए मन में रह क्या जाता है ?
    😄😄

    अंगूरी भाभी - हाय दैया, अब तो नवजात शिशु भी “आप” पार्टी में जा रहे है।

    तिवारीजी - नवजात शिशु नहीं नवजोत सिद्धू होता हैं पगली।
    अंगूरी भाभी - सही पकडे हैं।

    lalu yadav funny jokes

    ओबामा (लालू से) - लालू, तुझे स्विमिंग आती है ?
    लालू - ना रे
    ओबामा - शिट्ट, तेरे से तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम कर लेता है
    लालू - तुमको आता है स्विमिंगवा ?
    ओबामा - या... ऑफ कोर्स.. आता है...
    लालू - ससुरा, फिर तोहरे और कुत्ता में फरक का है बे ??

    पढ़िए बाबाओं और फकीरों पर बने मजेदार चुटकुले

    लालू फुटबॉल मैच देख कर बोले - ई साला, एतना सारा आदमी एक बॉल को लात क्यों मार रहा है ?
    सेक्रेटरी - सर, गोल करने के लिए...
    लालू - ससुरी गोल ही तो है और कितना गोल करेंगे ??
    😄😄

    लालू के 9वीं पास बेटे की संपत्ति 91 लाख है। वहीं Normal Graduate की हालत ये है कि अगर pant की जिप भी खराब हो जाए, तो उसे एक हफ्ते तक सेफ्टी पिन लगाकर घूमना पड़ता है।

    नेता का भाषण सुनकर किसान बेहोश हो गया - funny indian leader joke

    लड़का - सुन मुझसे शादी कर ले
    लड़की - क्यो ऐसा क्या है तुझमे ?
    लड़का - अरे हम आजकल बहुत Demand मे है पूरा का पूरा देश ढूंढ रहा है हमको।
    लड़की - oho पर तुम हो कौन ?
    लड़का - विकास

    Congress Vs BJP joke

    एक शमशान में लिखा था -
    'मृत्यु अटल है'
    एक कांग्रेसी को बड़ा गुस्सा आया उसने नीचे लिख दिया -
    ये संघ की चाल है।
    मृत्यु न अटल है न आडवाणी है।
    हमारी मृत्यु तो राहुल गांधी है।
    😄😄

    Teacher - नेता जी, आपका बेटा fail हो गया है और आप जलेबी खिला रहे हो ?
    नेता जी - 80 लड़कों की क्लास में 60 fail हैं, बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है।
    😄😄

    Rahul Baba मूंगफली खा रहा थे।
    तभी उसके घर मंत्री आये और बोले
    मंत्री - Sir चारों तरफ से घिर गए हैं।
    पप्पू - किसने घेरा ?
    मंत्री - अरे दुश्मन सीमा पर गोलाबारी कर रहे हैं
    पप्पू - तो सीमा से कहो कुछ दिन घर पे ही रहे।

    हमारा नेता कैसा हो funny joke on politician

    funny jokes on Rahul Gandhi

    Rahul Gandhi गाँव में गरीबो
    की समस्या सुनने गए।
    राहुल - बताइये आपकी क्या क्या
    परेशानियां हैं ?
    बूढ़ा - बेटा गाँव में पानी बिजली तो है लेकिन एक भी शमशान घाट नहीं है।
    राहुल - तो मैं क्या करूँ ?
    बूढ़ा - गाँव मे श्मशान घाट बनवा देते
    तो ठीक रहता...
    राहुल - ठीक है इस बार हमको जिताना सबके घरों में एक एक शमशान घाट बनवा दूंगा।
    बूढ़ा - लाठी कहाँ है मेरी ??
    Petrol pump attendant - साहब, राहुल जी के PM बनने के chance check कर लो ?
    customer - क्या बकवास है ?
    attendant - मतलब, Sir Zero check कर लीजिये।
    😄😄

    कभी-कभी सोचता हूँ...
    अंबानी का “डेटा” और सोनिया का “बेटा” ना होता तो हमारा टाईम पास कैसे होता ?
    😄😄

    अगर आप अपने बाप की नहीं सुन रहे है...
    तो आप अखिलेश यादव है।
    अगर आप अपने माँ की नहीं सुन रहे हैं...
    तो आप राहुल गांधी हैं।
    अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं...
    तो आप नरेंद्र मोदी हैं।
    अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है...
    भारत मे राजनीति के बारें मे ज्ञान देने वाली पाँच महान विश्वविद्यालय (University)
    1. पान की दूकान
    2. नाई की दुकान
    3. दारू पिया हुआ आदमी
    4. ट्रेन का जनरल डिब्बा
    5. Whatsapp

    latest political shayari jokes

    दौर-ए-चुनाव मे कहाँ कोई इंसान नजर आता है
    कोई हिन्दू कोई दलित तो कोई मुसलमान नजर आता है।
    बीत जाता है जब इलाकों मे चुनाव का यह दौर
    तब हर शख्स रोटी के लिये परेशान नजर आता है।।
    😄😄

    कीमत तो खूब बढ़ गई दिल्ली में धान की,
    पर विदा ना हो सकी बेटी किसान की
    😄😄

    सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है,
    पहले आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है
    😄😄

    लालू चाचा दूर के
    चारा खाये चूर के
    नितीश को दिया प्याली मे
    समधी को दिया थाली मे
    नितीश गए रूठ
    गठबंधन गया टूट।

    Shayari Jokes - पढ़िए चुटकुले शायराना अंदाज में
    पढ़िए भारत में Whatsapp पर वायरल हो रही मजेदार चुटकुले