[New] Funny Shayari jokes in Hindi - New collection 2020 | फनी शायरी चुटकुले

जब हम किसी बात को शायराना अंदाज में कहते है तो वो ज्यादा अच्छी लगती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुले (funny shayari jokes in hindi -latest collection) लेकर आए हैं  जो शायराना अंदाज में कही गई हैं। funny shayari jokes for whatsapp and facebook with images.

रोक दो मेरे जनाजे को अब
मुझमें अभी जान बाकी है,
आगे से थोडा राईट ले लो,
दारू की दूकान आ रही हैं
"बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे,
शमशान में पिया करूंगा,
जब खुदा मांगेगा हिसाब,
तो पैग बना कर दिया करूंगा"
😄😄

शायरी जोक्स

अफसर करें न अफसरी, वर्कर करें न वर्क।
दास मलूक कह गये, सब कुछ  करें  क्लर्क ।
😄😄

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी….
.
.
मोहब्बत के खर्चे
उठाकर तो देखो।

जिधर देखो इश्क़ के बीमार बैठे हैं Funny shayari jokes

अर्ज़ किया है:
जिधर देखो इश्क़ के बीमार बैठे हैं,
हज़ारों मर गए लाखों तैयार बैठे हैं,
साले बर्बाद होते हैं लड़कियों के पीछे,
और कहते हैं मोदी सरकार की वजह से
बेरोज़गार बैठे हैं।

Latest Funny Shayari in Hindi

जो दिल का दर्द भुलाने के लिए शराब पीते है
वो कभी साथ में नमकीन नही खाते क्योंकि
नमकीन तो दिलासा देने वाले ही खा जाते हैं।
😄😄😄

बुझी को राख कहते हैं...
जिसकी मिस कॉल देखकर आदमी घर आ जाए,
उसे ही बीवी की धाक कहते हैं।


जिंदगी अपनी मस्ती मे जिया कर इश्क़ बहुत बुरी चीज है funny shayari jokes in hindi

जिंदगी अपनी मस्ती मे जिया कर
इश्क़ बहुत बुरी चीज है ना किया कर
तू अपना पूरा ध्यान करियर पे मोड़ दे
इश्क और अपनी गर्लफ्रैंड मेरे लिए छोड दे।
😄😄

टीचर से फिर मार जो खायी है,
सब कहते हैं सुधर जा बेटा, लेकिन क्लास में एक नयी लड़की आई है।
😄😄

हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।
😄😄

आज के जमाने के एक बच्चे की कलम से
तेरे ग़म में तो हम तड़प कर मर जायेंगे
मर गए तो तेरा नाम ले कर जायेंगे
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे
तुम ऊपर आओगी तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।

Boyfriend and Girlfriend Funny Shayari Joke

एक दिन गप्पू नाम के शायर ने अपनी गर्लफ्रेंड चिंकी को डेट पर बुलाया,
लेकिन चिंकी एक घंटे लेट से रेस्टोरेंट में पहुंची।
गप्पू (चिंकी से) : फलक पर तारों को नींद आ रही है,
कम्बख्त दूसरी वाली का वक्त हो गया और तू अब आ रही हैं।
(एक मिनट बाद ही गप्पू की नाक से खून निकल रहा था)

Boyfriend-Girlfriend jokes in Hindi- प्रेमी प्रेमिका के मजेदार चुटकुले

लालू चाचा दूर के
चारा खाये चूर के
नितीश को दिया प्याली में
समधी को दिया थाली में
नितीश गए रूठ
गठबंधन गया टूट!!
😄😄

जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है..
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम……बन गये,
और कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए!
😄😄

चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी,
दोनो लगे मिलने चोरी चोरी,
चूहा बोला:
“आओ खेले आंख मिचौली”
बिल्ली चूहे को खा कर बोली
“Jaanu sorry!
I Hate Love Story”!
😄😄

खेल गई थी जो लड़की कभी मेरे जज्बात से…
.
.
.
चुरा लाया हूं आज गुलाब जामुन
उसी की बारात से!

आपकी लाइफ में कभी कोई गम ना हो funny shayari jokes

आपकी लाइफ में कभी कोई गम ना हो,
ख़ुशी इतनी मिल, आँखे नम ना हो,
हम खुदा से दुआ करते कि आपको इक सुंदर सी बीवी मिले,
जिसका वजन 150 किलो से कम न हो।

Funny shayari joke on Teacher

मैडम, बच्चे से:
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है ??
बच्चा-
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन।
😄😄

सनम को बाहों में लेकर ऐसा जोश आया,
बीवी ने देख ली आशिकी और ICU में होश आया।
😄😄

जली को आग कहते हैं...
बुझी को राख कहते हैं…
जिसका मिस कॉल देखते ही दारू उतर जाए उसे बाप कहते हैं।
😄😄

दिल की तमन्ना है कि तुझे पलकों पे बिठाऊँ...
.
.
.
पर तू 80 किलो की है
दिल को कैसे समझाऊं...???

facebook Jokes in Hindi - मजेदार और वायरल हिंदी चुटकुले
New whatsapp funny messages in Hindi viral in India

महंगाई के दौर में करना पड़ता हैं
अपने खर्चो पर काबू।
इक चुटकी सिन्दूर की कीमत
तुम क्या जानो रमेश बाबू!
😄😄

तेरे हसीन जुल्फों से खेलना चाहता हूँ !
पर तुम इतना तेल लगाती हो कि फिसल जाता हूँ।
😄😄

एक बंगाली ने ग़ालिब के पाँव पकड़ लिए और गुजारिश करने लगा- "दादा होम भी शायरी सिखेगा" काफी मान मनौवत के बाद गालिब मान गए और बोले, "जैसा मै बोलूँ तुम वैसा ही बोलना"
बंगाली: "ठीक आच्छे"
गालिब: "ना गिला करुँगा ना शिकवा करुँगा
तू सलामत रहे इस दुनिया में, रब से यही दुआ करुँगा"
बंगाली ने दोहराया: "ना गीला कोरेगा ना सूखा कोरेगा, तुम साला मत रहो इस दुनिया में, रोब से ये ही दुआ कोरेगा!"
गालिब बेहोश!!!
😄😄

आज का दोहा:
आई मुसीबत देख कर गंजे तू क्यों रोये !
आये मुसीबत कोई भी तेरा बाल ना बाक़ा होये !!

funny shayari joke on facebook

जो आग मेरे दिल में हैं, उसे पूरी दुनिया में लगा दूँगा,
अगर तू फेसबुक पर किसी और से बाचैटत की,
तो
तो
तो क्या ? हैंड्सम हूँ, दूसरी पता के चैट कर लूँगा।

Teacher Student jokes in Hindi - गुरु और शिष्य के मजेदार चुटकुले

मॉडर्न कविता
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो
चलो देख लो वाट्सएप पहले
गुड माॅर्निंग से खाता खोलो
ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो
कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो
दूसरी है फेसबुक की बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किसको केक खिलाया
ट्विटर की है बात निराली
चार शब्द में गाथा गाली
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो।।
😄😄

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों!!