[New] Teacher Student Jokes in Hindi | गुरु शिष्य के मजेदार चुटकुले

इंटरनेट और सोशल मीडिया में teacher और student के चुटकुले काफी लोकप्रिय है। इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसे कुछ जबरदस्त teacher student jokes in hindi - latest and funny jokes लेकर आये है जिसे पढ़कर आपको खूब आनंद आएगी। पढ़िए गुरु शिष्य यानी शिक्षक और छात्र के मजेदार चुटकुले।

हिंदी का पीरियड था।
मास्टर ने पूछा - कविता और निबंध मे क्या अंतर है ?
स्टूडेंट - प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है।
(मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए, गला भर आया)
उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया!
😄😄

टीचर - एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अकल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी - पैसा...
टीचर - गलत, मै अक्ल चुनती।
विद्यार्थी - आप सही कह रही हो madam, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
दे थप्पड़... दे थप्पड़...
😄😄

3 सरदार परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिले।
पहला सरदार - यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ।
दूसरा सरदार - मैं भी!
तीसरा सरदार - oh यार, टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है।
😄😄

चम्पा टीचर से - मैं परीक्षा में पास होने के लिए कुछ भी कर सकती हूँ।
टीचर - कुछ भी ???
चम्पा - हाँ
टीचर - तो पढ़ ले बेटी।
😄😄

शिक्षक - बच्चों क्या तुम जानते हो क़यामत कब आएगी ?
छात्र - हाँ सर, जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा !!
😄😄

स्टूडेंट (मैडम से) - महिलाओं को बच्चा कैसे होता है ?
मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोली - तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी।
स्टूडेंट - oho तो सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया।
दे थप्पड़... दे थप्पड़...

facebook Jokes in Hindi - मजेदार और वायरल हिंदी चुटकुले

तुम्हारा जन्म कहाँ हुआ था teacher student jokes

teacher student funny exam joke

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था।
टीचर - यह क्या कर रहे हो, फूल क्यों बना रहे हो ?
छात्र - यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है, जो अभी-अभी गुजर गई।
😄😄

टीचर टिंकू से - बस इरादे बुलन्द होने चाहिए, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
टिंकू - मैं तो लोहे से भी पानी निकल सकता हूं सर।
टीचर - वो कैसे ?
टिंकू - हैंड पम्प से !!

सरकारी स्कूल के बच्चे - funny teacher student jokes

टीचर - दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा - सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी।
इसे कहते है - दुर्दशा और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा दुर्भाग्य !!
😄😄

टीचर - पढाई करो पढाई
नलायक बच्चा – पढाई तो वो करते है जिन्हे बैंक में नौकरी करनी है.... हम तो लोन लेंगे लोन।

परसों स्कूल क्यों नहीं आए थे funny teacher student jokes

मैडम - मैं तेरी जान निकाल लूंगी इसका फ्यूचर टेंस क्या होगा ?
तभी एक स्टूडेंट ने बोला - अबे मोटी हाथ लगा कर तो दिखा फिर बताता हूं तेरा फ्यूचर क्या होगा ???
😄😄

अध्यापक ने कक्षा में पूछा - सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है ?
पप्पू ने हाथ खड़ा किया।
शिक्षक ने कहा - शाबास बेटा, बताओ ?
पप्पू - सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (sea-near) और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near).

Madam in the class - A funny joke

मैडम क्लास में आयी
मैडम - बंटी भारत के गवर्नर का नाम बताओ।
बंटी - नहीं पता मैडम
मैडम - नालायक वही जो नोटों पे लिखा होता है। देखा नहीं क्या ???
बंटी - oh! वो “सोनम गुप्ता बेवफा है"
😄😄

मामा - बेटा स्कूल से कब आये ?
बच्चा - अभी आया मामा....
मामा - अच्छा बेटा, मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
बच्चा - GST
मामा - अबे पागल है क्या ???
बच्चा - अरे GST मतलब Government School Teacher.
!! मामा बेचारा बेहोश !!
😄😄

अध्यापक - अगर तुम्हारा best friend और Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे ?
स्टूडेंट - डूब जाने दो सालों को आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?

funny conversation between teacher and student

स्कूल मे एक दिन टीचर संजू से - तुम बड़े होकर क्या बनोगे ?
संजू - मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा करूँगा, हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी, मेरे पास सबसे महंगे....
टीचर - बस संजू बस...
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना। अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी - जी संजू की पत्नी।
😄😄

टीचर - बिजली कहां से आती है ?
टीटू - सर, मामाजी के यहां से।
टीचर - वो कैसे ?
टीटू - जब भी बिजली जाती है पापा कहते है - सालों ने फिर बिजली काट दी।

टीचर ने लड़की से पूछा funny conversation between teacher and student

टीचर स्टुडेंट से - काहें बे कल स्कुल काहें नही आये रहे ?
स्टुडेंट - काहें कल जो आए रहे उनको कलेट्टर बना दिये हो का ???
😄😄

कक्षा में सबसे पीछे बैठने वाले छात्र ने सवाल किया - सर, अगर राष्ट्रीय गान चल रहा हो और तभी राष्ट्रीय पशु भी आ जाये। तो खड़े रहना है या भागना है ??
सर ने इस्तीफा दे दिया है।
!! अब गली में सब्जी का ठेला लगाते हैं !!

एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे - funny class jokes

एक क्लास में एक लड़की को सब बुआ-बुआ कहते थे। एक दिन इस की शिकायत ऊसने अपने टीचर से कर दी।
टीचर ने सब लड़को से पूछा -  जो लड़के इस को बुआ कहते है वो सभी खडे हो जाए !
एक लड़के को छोड के सभी खडे हो गये।
टीचर ने पुछा - क्या तुम इस को बुआ नहीं कहते हो ?
लड़का बोला - सर मै तो फूफाजी हूँ।
😄😄

टीचर - टिटू बताओ अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू - सर जी,  पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक।
😄😄

मैडम - बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया ?
पप्पू - जी सर्दियों में आया था...
मैडम - पागल है क्या ? तुझसे किसने कहा ?
पप्पू - मैडम आपकी कसम, मैंने किताब में फोटो देखी थी। उसने कोट पहन रखा था।

भगवान से प्रार्थना funny teacher student jokes

मैडम क्लास में लैक्चर दे रही थी

मैडम क्लास में लैक्चर दे रही थी। तभी उन्होंने देखा की एक स्टूडेंट सो रहा है।
मैडम - अमित तुम क्लास में सो क्यूं रहे हो ?
अमित - मैडम वो क्या है कि आपकी आवाज इतनी मीठी है कि मुझे नींद आ गई।
मैडम-  अच्छा, तो फिर ये दूसरे स्टूडेंट क्यों नहीं सो रहे ?
अमित - वो आपको सुन नहीं रहे मैम।
😄😄

टीचर बच्चों से - कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमे हिंदी, उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी का प्रयोग हो।
संजू - इश्क़ दी गली विच No Entry
!! टीचर बेहोश !!
टीचर क्लास में हिंदी पढ़ा रहे थे।
टीचर - धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का... ऐसा ही एक और वाक्य बताओ ?
गप्पू - सानिया का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का...
!! टीचर बेहोश !!
😄😄

टीचर - संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
संजू - जमीन पर...
टीचर - नक्शे में बताओं कहाँ बहती है ?
संजू - नक्शे में कैसे बह सकती है ? नक्शा गल नहीं जाएगा ???

Funny answer by teacher in mathematics language

टीटू - सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते हैं ? मैथ्स में क्यों नही ?
टीचर - ज्यादा 3-5 मत करो, 9-2-11 हो जाओ नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
टीटू - बस सर समझ गया। हिंदी इंग्लिश ही ठीक है। मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है !!
😄😄

टीचर - तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो। मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।
चप्पू - आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।
😄😄

टीचर - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन-सा है ?
जाट - जेबरा...
टीचर - कैसे ?
जाट - वो ब्लैक एंड वाइट है ना।
😄😄

टीचर - मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना।
संजू - जी सर...
टीचर - भारत की राजधानी बताओ ?
संजू - फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है !!

कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता funny teacher student jokes

टीचर (स्टूडेंट से) - सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ ?
स्टूडेंट - फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।

Hilarious translation by student

टीचर - वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा'।
संजू - वसन्तपंचमी।
😄😄

टीचर - नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है ?
संजू - हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक...
टीचर - कौन-सी...?
संजू - फेसबुक।
😄😄

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट - Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते है।
सर (खुश होते हुए) - वाह! क्या बात है ? क्या चीज है वह ?
स्टुडेन्ट - छेद...
सर - दे थप्पड़... दे थप्पड़...

Engineer और Engineering पर मजेदार चुटकुले

टीचर - बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ।
स्टूडेंट - शाम को पी हुई दारु, साली 'कब उतर' जाती है... पता ही नहीं चलता !!
टीचर अभी तक बेहोश है।

हमारी टीचर कभी नहीं नहाती: मजेदार चुटकुले

स्कूल से लौटने के बाद राजू ने मां को बताया - लगता है हमारी टीचर कभी नहीं नहाती।
मां ने पूछा - तुमने ऐसा कैसे समझा ?
राजू ने कहा - वह कह रही थी कि उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी काम नहीं किया जो सबके सामने नहीं कर सकती।
😄😄

टीचर - एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ?
पप्पू - आलिया भट्ट...
टीचर ने डंडा निकला - इतने दिन में यही सीखा है ?
दूसरा - सर ये तोतला है... ये बोल रहा है - आर्यभट्ट।
😄😄

टीचर - एक टोकरी में 12 आम है उसमें से 3 आम सड़ गए। बताओ कितने आम बचे ?
संजू - सर, 12 आम
टीचर - वो कैसे ?
संजू - सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना, केले तो बन नहीं जायेंगे !
आज संजू एक वकील है।
😄😄

टीचर - बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
बच्चे - नहीं पीएंगे...
टीचर - कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे - नहीं करेंगे...
टीचर - लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे - नहीं करेंगे...
टीचर - वतन के लिए जान दे दोगे!
बच्चे - दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या... ??

कौन-सा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है ?

टीचर - कौन-सा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है ?
स्टूडेट - सर, हाथी
टीचर - नालायक, तेरा बाप क्या करता है ?
स्टूडेट - छोटा छतरी के गैंग में sharp शूटर है।
टीचर - शाबाश !!
लिखो बच्चो ‘हाथी' !!
😄😄

मुन्ना - सर, कल स्टाफ रूम से मैडम के चिल्लाने की आवाज़ क्यों आ रही थी ?
जीजा - ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
दरअसल मैडम ने मुझे फेसबुक पर फोटो अपलोड करने बोली थी
गलती से फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह OLX पे अपलोड हो गयी।
और हद तो तब हो गई...
जब एक नालायक ने कहा - 'भाई ये 1960 का कबाड़ किसने Upload किया है ?'
😄😄

अध्यापक क्लास में जनसंख्या के बारे में बच्चों को पढ़ा रहे थे।
अध्यापक - बच्चों तुम्हें पता है देश की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है ? यहां हर दस सेकेंड पर एक औरत बच्चे को जन्म देती है।
संता (खड़े होकर) - मास्टर जी, हमे उस औरत को खोजकर उसे रोकना चाहिए।

Teacher student funny jokes: क्रिकेट मैच पर निबंध

अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए। मगर संता चुपचाप बैठा था।
अध्यापक ने उसकी कॉपी देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी - ‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।'
😄😄

शिक्षक - इंडिया गेट क्या है ?
बच्चा - इंडिया गेट बासमती राइस है सर।
शिक्षक - चारमीनार क्या है ?
बच्चा - चारमीनार सिगरेट है सर।
शिक्षक - ताजमहल क्या है ?
बच्चा - ताजमहल चाय की पत्ती है सर।
शिक्षक - हरामखोर, फालतू उत्तर देकर राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है।
कल अपने पिताजी का signature लेकर ही स्कूल आना।
बच्चा - ओके सर !!
दूसरे दिन शिक्षक टेबल की ओर देखते हुये....
शिक्षक - बच्चे, ये व्हिस्की का बोतल किस लिए लाया तू ?
बच्चा - सर, आपने ही तो कल कहा था - पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया।
!! शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, लड़के को अपनी बाहों में भर लिया !!

latest funny jokes in Hindi - Latest collection of 2020