[Hindi] Latest Jokes on Engineers and Engineering - New Collection 2020

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल इन engineer jokes को पढ़कर हँसी रोक पाना असंभव हैं। New Funny Jokes on Engineers and Engineering in Hindi - Latest Collection of 2020.

plumber - Sir, नल ठीक हो गया... लेबर चार्ज सात सौ रुपये।
Engineer - अरे, 1 घंटे की इतनी fees तो मेरी भी नहीं है।
Plumber - Sir जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी।
😄😄

Engineering का form भरते हुए छात्र ने पास खड़े watchman से पूंछा - कैसा है ये college ?
watchman - बहुत बढ़िया है। हमने भी यहीं से Engineering की है।
😄😄

गुड्डू बस में खड़ा था। ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा।
लड़की - बदतमीज, क्या कर रहे हो ?
गुड्डू - Engineering और आप... ??

इंजीनियर की चालाकी - Funny engineer Jokes

एक बार एक Doctor और Engineer ने एक-दूसरे के सामने अपनी smartness दिखाने का मन बनाया। डॉक्टर एक दुकान में गया और फिर वापस आया। उसने अपने इंजीनियर दोस्त को अपनी जेब दिखाते हुए कहा - देखो मैं उस दुकानदार की 3 चॉकलेट्स चुरा लाया और उसे कुछ पता भी नहीं चला।
इंजीनियर - हो गया! तेरा वाला हो गया! अब देख...
अब इंजीनियर अपने डॉक्टर दोस्त को लेकर दुकान में गया और दुकानदार से बोला - भैया एक चॉकलेट देना
इंजीनियर ने चॉकलेट खा ली। फिर इंजीनियर ने कहा -  भैया एक चॉकलेट देना। फिर से खा ली। उसने एक और मांगी और तीसरी भी खा ली।
दुकानदार - जनाब ये क्या मजाक है, लाइए पैसे!!
इंजीनियर - कैसे पैसे ?
दुकानदार - अरे मेरी 3 चॉकलेट्स के पैसे।
इंजीनियर - अगर मैं आपकी चॉकलेट्स लौटा दूं तो...
दुकानदार - ये भी चलेगा....
इंजीनियर - तो डालिए मेरे दोस्त की जेब में हाथ और देखें जादू.... और वाकई दुकानदार को डॉक्टर की जेब में 3 चॉकलेट्स मिल गई !!
😄😄

भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो।
इंजीनियर - मेरी B.tech की डिग्री ले ले।
भिखारी - तुझे चाहिए तो मेरी M.tech की ले ले।

शराब और शराबियों पर मजेदार और अनोखे चुटकुले
पढ़िए बाबाओं और फकीरों पर बने मजेदार चुटकुले

एक बार Engineering के सभी professors को एक plane में बिठाया गया। फिर announce किया गया -
ये plane आपके ही students ने बनाया है !!
सब professors उतर गये पर principal बैठे रहे।
लोगो ने पूछा - आपको डर नहीं लगता ??
principal - मुझे अपने छात्रों पर पूरा भरोसा है
ये प्लेन शुरु ही नहीं होगा।

मैं भी इंजीनियर हूँ funny engineer jokes in hindi

Funny joke on engineering student

लल्लन Engineering की पढाई करके घर लौटा। घर वाले बड़े खुश थे।
पापा - बेटा इन चार सालों में तुमने सबसे मुश्किल काम
कौन सा सीखा ?
लल्लन - बस की छत पे बैठ कर तेज हवाओं में
एक तिल्ली से 3 सिगरेट जलना।
!! बापू बेहोश !!

ये चूहे भी साले इंजीनियर होते है
सालों को सब पता होता है...
कौन-सी तार काटने से मशीन बंद होगी ??
😄😄

एक सच्ची घटना जिसे सुनकर इंसान की रूह काँप जाए। लेकिन जालिमों के हाथ तक नहीं काँपे।
इंदौर की एक 17 साल की लड़की....
जिसने अभी अभी 12 पास किया था और अभी जो उसके enjoy करने के दिन थे।
उसके सगे मामा ने बहला फुसला कर
उसका
enginnering का फॉर्म भरवा दिया।
(है न मस्त वैसे आपकी सोच को भी सलामी)

एक बेरोजगार इंजीनियर की डॉक्टर बनने की मजेदार कहानी: Funny engineer jokes

एक इंजिनियर को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा - 200 रूपये मे ईलाज करवाए। ईलाज नही हुआ तो 500 रूपये वापिस।
एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है। वो clinic पर गया और बोला -
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है।
इंजिनियर - बॉक्स नं. 25 से दवा निकालो और 2 बूँद पिलाओ।
नर्स ने पिला दी।
डॉक्टर - ये तो पेट्रोल है।
इंजिनियर - मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ 200 रूपये।
डॉक्टर को गुस्सा आ गया। कुछ दिन बाद फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने।
डॉक्टर - साहब मेरी याददाश्त कमजोर हो गई है...
इंजिनियर - बॉक्स नं. 25 से दवा निकालो और 3 बूँद पिलाओ।
डॉक्टर - लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है।
इंजिनियर - ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ 200 रुपए।
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया।
डॉक्टर - मेरी नजर कम हो गई है।
इंजीनियर - इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो 500 रुपये।
डॉक्टर - यह तो सौ का नोट है।

latest joke of an extra-smart engineer

एक बार एक पुजारी, एक नेता और एक इंजिनियर को देशद्रोह के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई। उन्हें मौत की सजा Automatic machine द्वारा सर कलम करके दिया जाना था। उस Automatic machine में एक आरी लगी थी जो button दबाते ही उनका सिर धड़ से अलग कर देती।
सबसे पहले मौत की सजा पुजारी को दिया जाना था। उसके बाद नेता को और सबसे अंत में इंजिनियर को।
जब पुजारी को मौत की सजा देने के लिए उसे Automatic machine पे लिटाया गया तो उसने सबसे पहले अपने प्रभु राम को याद किया और जाने-अनजाने में किये गए अपने सभी पापों की माफ़ी मांगी। फिर अपने दोनों आँखें बंद कर अपने मौत का इन्तजार करने लगा।
जल्लाद ने मशीन का बटन दबाया। मशीन चालू हुई। लेकिन मशीन की आरी पुजारी के गर्दन से ठीक एक इंच उपर ही आकर रुक गई। अधिकारियों ने इसे भगवान राम की मर्जी समझ पुजारी को छोड़ दिया।
अब अगली बारी नेता की थी। जब नेता को उस मशीन पे लिटाया गया तो उसने अपनी दोनों आँखें बंद किये-किये ही यमराज को याद किया और अपने सभी गुनाहों की माफ़ी मांगते हुए अपने लिए स्वर्ग की इच्छा जाहिर की।
जल्लाद ने जब मशीन का बटन दबाया तो इस बार भी मशीन की आरी नेता के गर्दन से ठीक एक इंच उपर ही आकर रुक गई।
अधिकारियों ने इसे भी भगवान का संकेत समझकर नेता को जिंदा छोड़ दिया।
अब आखिरी बारी Engineer की थी। इंजिनियर को भी उस Automatic machine पे लिटाया गया। जल्लाद जैसे ही मशीन का बटन दबाने वाला था... इंजिनियर जोर से चिल्लाया - एक मिनट रुको...
अगर आप उस लाल और हरे तार को आपस में जोड़ देंगे तो यह मशीन सही से काम करने लगेगी।
अधिकारियों ने वैसा ही किया और जब जल्लाद ने बटन दबाया तब मशीन ने सही से काम किया और इंजिनियर साहब का काम तमाम कर दिया।

लड़का इंजीनियरिंग करके भी घर में बैठा है hilarious joke on engineer in hindi

कैसे साल व साल Engineer के हालात बदले ये देखिए: Funny Joke on Engineers in Hindi

साल 1985
भाई, Engineer का घर कहां है ?
- यहां से आगे 2 किमी दूर है। चलो छोड़ देता हूं।

साल 1995
भाई, Engineer का घर कहां है ?
- आगे जाके लेफ्ट में दूसरा मकान।

साल 2005
भाई, Engineer का घर कहां है ?
- कौन-सा Engineer ? यहां गली में बहुत सारे Engineer हैं। नाम बताओ।

साल 2015
भाई, Engineer का घर कहाँ है ?
- आगे जाकर किसी भी घर में घुस जाओ। कोई न कोई Engineer मिल जाएगा।

साल 2025
भाई, Engineer का घर कहाँ है ?
अरे पगले Engineer के पास घर होता है क्या? यहां पुल के नीचे जितने भी सोए हैं, सब Engineer ही हैं। तू सिर्फ आवाज दे... देख कितने Engineer चले आते हैं।

funny joke of computer engineer

Computer Engineering फील्ड की लड़की को किसी लड़के ने छेड़ा। उसका गुस्सा ऐसे निकला....
अरे ओ! Pen Drive के ढक्क्न,
पैदाइशी Error, Virus के बच्चे,
Excel की corrupt file....
अगर 1 click मारूंगी तो जमीन से delete होकर कब्र में Install हो जाएगा समझे ???

Teacher Student jokes in Hindi - गुरु और शिष्य के मजेदार चुटकुले
पढ़िए भारत में Whatsapp पर वायरल हो रही मजेदार चुटकुले

उम्मीद है आपको ये Funny Jokes on Engineer and Engineering in Hindi पसंद आया होगा।