[New] Funny Jokes in Hindi - Latest Collection of 2020

This is the Latest Collection of Best and funny jokes in Hindi.

एक दिन कुछ लोग बस के गेट पर लटके हुए थे।
कंडक्टर (उन लोगों से) - भाइयो अंदर हो जाओ, इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है।
लेकिन इसके बाद भी कोई अंदर नहीं हुआ।
कंडक्टर (गुस्से में) - तुम्हें तुम्हारी पत्नियों की कसम, अंदर हो जाओ।
इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वो सब भी गेट पर आकर लटक गए।
😄😄

एक आदमी - तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?
लड़का - जी, बहुत दूर का रिश्ता है
आदमी - फिर भी क्या रिश्ता है ?
लड़का - जी, वह मेरा सगा भाई है।
आदमी - तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो
लड़का - क्योंकि इसके और मेरे बीच सात भाई और हैं।
😄😄

पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा।
पडोसी - अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू - क्या करूं ? ये साला अपनी माँ पर गया है...
!! पड़ोसी बेहोश !!

पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले - New Husband Wife jokes in hindi

दादा से पोता पूछा - funny joke in Hindi

पोता - दादाजी यह कंडोम क्या होता है ?
दादा - भाग यहां से मुझे नहीं पता...
पोता - मुझे मालूम था बुड्ढे...
तुझे पता होता तो आज प्रॉपर्टी के 14 टुकड़े नहीं होते!

एक छोटी सी लव स्टोरी latest funny jokes in hindi

एक बार ‍‍बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा - तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो ? तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या ?
बच्चा बहुत ही शरारती था।
वो बोला - तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो...
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या ?
😄😄

सुमन ने देर रात को अपने घर का दरवाजा खटखटाया। कुछ देर बाद सुमन की माँ ने दरवाजा खोला।
सुमन(रोते हुए) - माँ मैं आपको मुंह दिखाने के काबिल नहीं रही। मैं गलती से प्रेग्नेंट गई हूँ ?
माँ ने गुस्से में चारू को खींचकर एक थप्पड़ मारा।
सुमन (जमीन पर लेटकर फूट फूटकर रोते हुए) - और मारो माँ! मेरी गलती के लिए ये सजा बहुत कम है।
माँ - ये थप्पड़ मैंने इसलिए नहीं मारा कि तू प्रेग्नेंट है बल्कि इसलिए मारा है कि तू आज फिर दारू पीकर अपने आपको लड़की समझ रहा है।
😄😄

जीजा दूध पीकर - छी... ये कैसा दूध है ?
साली - वो केसर ख़त्म हो गया था जीजू तो मैंने आपकी जेब से ‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया
क्योंकि इसके दाने -दाने मे है केसर का दम !!

एक बुज़ुर्ग फ़रमाते है... latest jokes in Hindi

मैने तीन लोगों से ज़्यादा बदनसीब किसी को नही पाया।
पहला वो जो पुराने कपड़े पहनता है जबकि उसके पास नये कपड़े है।
दुसरा वो शख़्स जिस के पास घर में भरपूर खाना हो और वो फिर भी भुखा रहे।
फिर वो बुज़ुर्ग चुप हो गये। यहाँ तक कि उनकी आँखों में आँसु आ गये।
किसी ने पुछा के तीसरा शख़्स कौन है ? हमें बताएँ....
तीसरा वो शख़्स है जो पैसा होने के बावजूद सिर्फ अपनी बीवी के डर से दारू नही पीते है !!
इतना सुनते ही महफिल में कई लोगों के ज़ोर ज़ोर से रोने की आवाजे गूँज उठी।

Boyfriend-Girlfriend jokes in Hindi- प्रेमी प्रेमिका के मजेदार चुटकुले
पढ़िए बाबाओं और फकीरों पर बने मजेदार चुटकुले

प्लेटफॉर्म पर टीटी - टिकट दिखाओ।
यात्री - सर में ट्रेन से आया ही नही
टीटी - क्या सबूत है ?
यात्री - सबूत ये है कि मेरे पास टिकट नही है।

सुहाग-रात के दिन पत्नी funny jokes in hindi

लड़का - आप तो माशाल्लाह बहुत खूबसूरत हो।
लड़की - शट अप!
लड़का - एक बार इधर देखो ना!
लड़की - तेरे घर में माँ-बहन नहीं हैं क्या ?
लड़का - माँ बहन दोनों हैं। पर तुम चिंता ना करो, मेरा कमरा अलग है।
😄😄

सुहागरात की रात को मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेंट किया।
पत्नी - ये नहीं चाहिए कोई सोने की चीज दो...
पति - ये लो तकिया और सो जाओ...
पत्नी - सुबह तलाक के कागज पर दस्तखत कर देना...

जिन्दा तस्वीर - funny Hindi jokes

पप्पू का बेटा ऐसी तस्वीर बनाता कि लगता मानो तस्वीर जिन्दा है।
मास्टर जी ने पप्पू को फोन किया - आपका बेटा बड़ा शैतान है। आज उसने क्लासरूम की जमीन पे दो हजार रूपए के नोट की हू-ब-हू फोटो बना दी। उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून टूट गए। इसे समझाते क्यों नही ?
पप्पू - मास्टरजी मैं खुद ICU से बोल रहा हूं। पगले ने कल बिजली के सॉकेट पे केटरीना बना दी थी... होंठ जल गए करेंट से !!
😄😄

एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से एक सवाल पूछा।
मैडम - तुम में से सबसे बहादुर कौन है ?
मैडम का सवाल सुनकर सब बच्चों ने हाथ उठा दिए। यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा ?
मैडम - अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे ?
मैडम का सवाल सुनकर पप्पू ने हाथ उठाया और बोला - मैडम एक दो मिनट देखेंगे, कोई उठाकर ले जाता है तो ठीक, वरना उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे !!

शराब और शराबियों पर मजेदार और अनोखे चुटकुले

funny joke of Extra Smart Wife

पतिदेव बेडरूम में बैठे लैपटॉप पर काम कर रहे थे। पास ही बेड पर आराम से लेटे हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी।
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसेज की रिंगटोन बजी जो कि फ्रिज के ऊपर चार्जिंग पर लगा था।
पति झपटकर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था -
आते हुए फ्रिज में से पानी की बोतल उठाते लाना,
तुम्हारी अपनी

(कसम से एक बार को तो रोना ही आ गया था)

पप्पू आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला funny jokes in hindi

मुझे समझ में नहीं आता...
शादियों में जाओ तो लोग यह क्यों बोलते हैं -
बेटा खाना खा कर जाना।
😄😄

बीवी बादाम खा रही थी।
पति बोला मुझे भी टेस्ट कराओ
बीवी ने एक बादाम दे दिया
पति - बस एक
बीवी - हाँ बाक़ी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है।
😄😄

क्रिकेट भी गजब का कहर ढा रहा है। पत्नी क्रिकेट देख रही थी तभी पति घर आया।
पति - कैसा लग रहा हूं जानू ?
पत्नी जोर से चिल्लाई - छक्का....
!! पति बेहोश !!
😄😄

डॉक्टर - तुम्हारे होंठ कैसे जले ?
पप्पू - मायके जाने के लिए पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था।
डॉक्टर - तो...
पप्पू - खुशी के मारे इंजन को ही चूम लिया।
😄😄

दो दोस्त बातें कर रहे थे।
पहला - यार ये सब चाइना वालों की शक्ल एक जैसी ही क्यों होती है ?
दूसरा - अरे भगवान ने सबको अलग अलग बनाया लेकिन...
जब चाइना का नम्बर आया तो थक गए होंगे
इसीलिए बस...
दे दनादन कॉपी पेस्ट मार दिया होगा !!
😄😄

पप्पू (डॉकटर से) - क्या दूध पीने से रंग गोरा होता है ?
डॉक्टर - हाँ, होता है...
पप्पू - यार आपको डॉक्टर किसने बना दिया ?
डॉक्टर - क्यों क्या हुआ ?
पप्पू - अगर दूध पीने से रंग गोरा होता तो फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है ?
😄😄

एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है - कभी-कभी चुप भी रहा करों।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है - तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।
(रिश्ता वही सोच नई)
दुकानदार - मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला - वो सामने वाले डिब्बे में क्या है ?
दुकानदार - बहन, रहम करो थोड़ा उसमें मेरा लंच है।
😄😄

जॉब से संतुष्टी की हद तो देखिये...
एक लड़के को एक गर्ल हॉस्टल में रिसेप्सनिस्ट का काम मिला।
दो महीने के बाद परेशान होकर मालिक ने उसे बुलाया और कहा - तुम अपनी सैलरी लेने क्यों नहीं आते ?
लड़का - ओ माई गॉड,सैलरी भी है !!

एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया - Funny Jokes in Hindi

"लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या ?"
लड़की बोली - "हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के निचे बजा डालू क्या ?"
😄😄

सास - मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन सम्भाल लोगी...
बहु किचन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई।
सास - क्या तोड़ दिया ??
बहु - भरोसा !!
😄😄

लड़की नये कपड़े पहनकर नहा धो के घर से बाहर निकली। तभी एक लड़का पीछे से आया।
लड़का - जरा मुड़ के तो देखो...
लड़की - क्या है ?
लड़का - I Love You
लड़की - लेकिन मेरी सगाई हो चुकी है।
लड़का रोते हुए - चल कोई बात नहीं बहन
अपनी किसी सहेली का ही नंबर दे दे।

Engineer और Engineering पर मजेदार चुटकुले

पति-पत्नी मेला देखने गए new funny jokes in hindi

पति पत्नी साथ में लेटे थे - Latest Hindi Jokes

अचानक पति ने कहा - जानू मैं तुमसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ।
पत्नी - क्यों डार्लिंग ?
पति - जब मैं तुमको प्यार करता हूँ तो पड़ोसन के बारे में सोचता रहता हूँ...
पत्नी - तुमने मुझे धोखा दिया है मैं तो जब भी पड़ोसी से प्यार करती हूँ तो तुम्हारे बारे में ही सोचती हूँ।
!! पति बेहोश !!
😄😄

सुहाग रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया।
उसका घूंघट उठाकर बोला - आज से हम पति-पत्नी है ! घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना उनका आशीर्वाद पाना। छोटों को प्यार देना।
सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना,
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना,
घर में किसी को भी कभी कोई अपशब्द मत बोलना।
तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई -
सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है।

आदमी रात को दारू पीकर लौटा - Funny hindi joke on Sharabi

एक आदमी रात को दारू पीकर लौटा और दरवाजा खटखटाया। पत्नी ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला।
आखिरकार पत्नी ने अंदर से गुस्से में कहा - कौन है ?
पति ने कहा - खूबसूरत लड़की के लिए प्यारे-प्यारे फूल लाया हूँ...
पत्नी ने झट से दरवाजा खोल दिया।
पत्नी ने पूछा - फूल कहाँ है ?
पति अंदर घुसते हुए बोला - खूबसूरत लड़की भी कहां है ?

पढ़िए शराब और शराबियों पर मजेदार और अनोखे चुटकुले

अगर पत्नी को कहो कि तुम हत्यारिन लग रही होतो 2 दिनों तक खाना नहीं मिलेगा लेकिन उर्दू में कहा जाये - तुम कातिल लग रही हो...
तो शाम कि चाय भी पकोड़े के साथ मिलेगी ।
और अगर आपने इंग्लिश में बोल दिया - यू आर लुकिंग किलर....
तब तो डिनर भी आपकी ही पसंद का बनेगा।
😄😄

बेटी बाथरूम से निकली तो उसके हाथ में फोन था।
पापा - हमेशा फोन में लगी रहती है...
बेटी - सॉरी डैड
पापा - तू जब फ्री होती है तो क्या करती है ?
बेटी - फोन चार्ज करती हूँ...
पापा - और फ्री कब होती है ?
बेटी - जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है।
😄😄

एक महिला ने jio के कस्टमर केयर पे फोन करके कहा - पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है बताइये मैं क्या करूँ ?
दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया कस्टमर केयर वाले ने - बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो !!
😄😄

हॉस्टल स्टूडेंट अपने दोस्त से - भाई धोखा हो गया धोखा...
दोस्त - क्या हो गया ?
स्टूडेंट - घर से बुक्स के लिए पैसे मंगवाए थे, घर वालो ने बुक्स ही भेज दी।
😄😄

दोस्त - क्या तुमने कभी कोई Dangerous Sports खेला है ?
Me - हाँ, कभी कभी मम्मी को उल्टा जवाब दे देता हूँ।
😄😄

संता केले खरीदने गया।
संता - एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला - दस रूपये का है...
संता - चार रूपये में दे दे...
दुकानवाला - चार रूपये में छिलका दूँगा..
संता - ये ले छह रूपये सिर्फ केला देदे छिलका तू रख ले।

पढ़िए संता-बंता के कुछ जबरदस्त चुटकुले

एक गाँव में शेर घुस गया - Funny Jokes in Hindi

एक गाँव में शेर घुस गया।
पता है फिर क्या हुआ ?
जो काम सरकार सालों से नहीं कर सकी वो काम शेर ने 3 दिनो मे कर दिया।
गाँव वालों की खुले में शौच जाने की आदत बदल गई।
(स्वच्छ भारत अभियान)
😄😄

टीचर - न्यूटन का नियम बताओ...
स्टूडेंट - सर पूरी लाइन तो याद नही, लास्ट का याद है।
टीचर - चलो लास्ट का ही सुनाओ...
स्टूडेंट - और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है।
😄😄

संता - डाक्टर साहब मैं चश्मा लगाकर पढ़ तो सकूंगा न ?
डाक्टर - हाँ हाँ बिल्कुल
संता - थैन्क यू डाक्टर साहब आपने अनपढ़ आदमी की जिंदगी बना दी।
!! डॉक्टर साहब खुद के अस्पताल में भर्ती !!
😄😄

सख्त लौंडा अगर कोई होता है तो वो है पानीपुरी वाला लड़की कितना भी लुक दे पर मज़ाल है बन्दा गिनती भूल जाये !!

साइकिल वाले ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी funny hindi jokes

हसबैंड - भगवान ने तुम्हें दो आंखें दी है। चावल से पत्थर नहीं निकाल सकती ?
पत्नी - भगवान ने तुम्हें बत्तीस दांत दिए है...
दो चार पत्थर नहीं चबा सकते ??

पप्पू पड़ोसी के घर में खिड़की से झाँककर टीवी देख रहा था - latest funny hindi jokes

पप्पू पड़ोसी के घर में खिड़की से झाँककर टीवी देख रहा था। एक लड़का रोमांटिक होकर लड़की को किस कर रहा था।
अचानक पप्पू को जोरदार चांटा पड़ा।
लड़का - क्या देख रहा है ?
पप्पू - भाई मारा क्यों टीवी देख रहा हूँ...
लड़का - साले लाइट गयी हुई है, वो मेरे भैया भाभी है !!
😄😄

टीचर - अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो अपनी टीचर को मां समझो।
पप्पू - मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा !!
😄😄

एक भिखारी ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक दी। एक 39-40 साल की महिला ने दरवाज़ा खोला।
भिखारी - एक रोटी दे दो...
महिला - शर्म नहीं आती, इतने हट्ठे-कट्ठे हो, कुछ काम-धाम क्यों नहीं करते ?
भिखारी - मैडम, आप भी तो इतनी सुन्दर गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फ़िगर है, उम्र भी ज्यादा नहीं है। आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जाती ?
महिला - जरा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे लिए हलवा-पूड़ी बना के लाती हूँ।

Teacher Student jokes in Hindi - गुरु और शिष्य के मजेदार चुटकुले
पढ़िए भारत में Whatsapp पर वायरल हो रही मजेदार चुटकुले

उम्मीद है आपको ये New Funny Jokes in Hindi - Latest Collection 2020 पसंद आया होगा और आपने खूब आनंद लिया होगा।